MP Election- कांग्रेस हाईकमान प्रदेश में आपसी खींचतान से खुश नहीं, नेताओं के साथ मंथन

Shri Mi
1 Min Read

MP Election। भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं में चल रही आपसी खींचतान और बगावत से पार्टी हाईकमान खुश नहीं है। दिल्ली में प्रदेश के नेताओं के साथ हुई बैठक में मौजूदा हालात पर और चुनाव पर मंथन हुआ। साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं के मध्य प्रदेश दौरेे की बात कही जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य के दो बड़े नेताओं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच बेहतर तालमेल न होने की न केवल बातें सामने आई हैं, बल्कि कई मौकों पर इस बात का खुलासा भी हुआ है। उम्मीदवारी को लेकर दोनों नेताओं में सामंजस्य न होने की बातें भी सामने आई हैं।

अचानक दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया गया तो सवाल उठे।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में हुई बैठक में राज्य की राजनीतिक स्थिति पर बातचीत हुई और पार्टी हाईकमान ने कई मामलों में अपनी नाखुशी भी जाहिर की। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दिल्ली में हुई बैठक को वरिष्ठ नेताओं के मध्य प्रदेश प्रवास से जुड़ा हुआ बताया। साथ ही, सफाई देते हुए कहा कि जिस तरह की खबरें चल रही हैं, वैसी कोई बात ही नहीं है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close