MP News-पुलिसकर्मियों को आजादी की वर्षगांठ पर बड़ी सौगात

Shri Mi
2 Min Read

MP News, MP Police/भोपाल। मध्य प्रदेश में पुलिस जवानों को आजादी की सालगिरह पर सरकार ने बड़ी सौगात दी है। अब पुलिस जवानों को बढ़ा हुआ पेट्रोल, वर्दी और भोजन भत्ता दिया जाएगा, इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 28 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास परिसर में सम्पन्न पुलिस परिवार समागम में की गई घोषणाओं पर अमल शुरू हो गया है।

राज्य शासन ने पुलिसकर्मियों (MP Police) के भोजन, वर्दी और पेट्रोल इत्यादि के लिये भत्ते संबंधी आदेश जारी कर दिया है। आदेश स्वतंत्रता दिवस से प्रभावशील हो गया है।

सरकार द्वारा की ओर से जारी आदेश के अनुसार पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के कर्मचारियों को प्रत्येक माह शासकीय कार्य के लिये की गई यात्रा के लिये 15 लीटर पेट्रोल की कीमत की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।MP News, MP Police

इसी तरह म.प्र. पुलिस के आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अराजपत्रित कर्मचारियों के पूर्व स्वीकृ‍त पौष्टिक आहार भत्ते की राशि को 650 रूपये से बढ़ा कर 1000 रूपये प्रतिमाह और आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक को मिलने वाले वर्दी भत्ते की राशि 2500 एवं 3000 रूपये प्रतिवर्ष को बढ़ा कर 5000 रूपये प्रतिवर्ष करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसके साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) के सहायक उप निरीक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को प्रत्येक 3 वर्ष में दिये जाने वाले वर्दी नवीनीकरण अनुदान की राशि 500 रूपये से बढ़ा कर 2500 रूपये करने की भी स्वीकृति दी गई है।

कानून-व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों (MP Police) को मिलने वाले नि:शुल्क भोजन की दर को 70 रूपये प्रतिदिन से बढ़ा कर 100 रूपये प्रति दिन कर दिया गया है।

इसके अलावा मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के अराजपत्रित अधिकारियों को 1000 रूपये प्रतिमाह विशेष सशस्त्र बल भत्ता स्वीकृत किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close