MP NEWS:महानदी पुल से बरही तक निकालेंगे पदयात्रा, करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ-रघु ठाकुर

Chief Editor
2 Min Read

MP NEWS:भोपाल । लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर शनिवार की दोपहर बरही-मैहर मार्ग स्थित बंद छोटी महानदी पुल की स्थिति का जायजा लेने पहुँचे । इसके बाद़ बरही स्थित रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार, सरकारी तंत्र पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि जानबूझकर इस अंचल के विकास, यातायात में महत्त्वपूर्ण जीवनदायिनी महानदी पुल बंद किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने कहा कि 8 माह से बंद आवागमन से यह साबित हो रहा है कि यह सरकार की घोर लापरवाही है । सरकार, जिम्मेदार, सरकारी तंत्र इस क्षेत्र की जनता की घोर उपेक्षा कर रहे है ।  उन्होंने कहा कि 8 माह में तो नया पुल बनकर तैयार हो जाता है ।  अब नई तकनीकी आने से महज 3-4 माह में दिल्ली सहित अन्य महानगरों में फ्लाईओव्हर ब्रिज बनकर तैयार हुए है। इसके बाद भी 8 माह से बंद पड़े इस महानदी पुल की मरम्मत होना तो दूर अभी तक कोई कवायद नही की गई। इस क्षेत्र की उपेक्षित जन आवाज को भोपाल तक, सरकार बात पहुचाएंगे।

निकालेंगे पद यात्रा, करेंगे सद्बुद्धि यज्ञ
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर ने प्रदेश सरकार कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि माफिया के सामने सरकार नतमस्तक है, सरकार के रिश्तेदार माफिया बन गए है, माफिया-राजनीति का मिलन होने से जनता की घोर उपेक्षा की जा रही है। सरकार तक इस घोर पीड़ा की आवाज पहुचाई जाएगी। जल्द ही महानदी पुल से आवागमन बहाल नही किया गया तो महानदी से बरही तक पदयात्रा निकालकर सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।

close