MP News-खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक व दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत

Shri Mi
2 Min Read

MP News:  मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली। इस दौरान नदी नाले भी उफान पर आते हुए दिखाई दिए। बारिश के साथ ही तेज हवा और बिजली बागी गिरती हुई नजर आई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक खबर अनूपपुर जिले का अमरकंटक थाना क्षेत्र के सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक और दो बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

यह पूरा मामला पुष्पराजगढ़ तहसील और थाना अमरकंटक के ग्राम पंचायत पौड़ी अंतर्गत किरगाही गांव का बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार बारिश के साथ टमाटर के खेत में बिजली गिरी ऐसे में खेत में मौजूद लोगों में इस बिजली की चपेट में एक युवक और दो बच्चे आ गए। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलने के बाद अमरकंटक मोदी फौरन मौके पर पहुंची।

यहां पूरी घटना दोपहर 2:45 बजे की बताई जा रही है आकाशीय बिजली गिरने से दीपक पिता केशव मेहरा 24 वर्ष, तेजप्रताप पिता शिव प्रताप 6 वर्ष, खेमवती पिता सुखदेव यादव 11 वर्ष की मौके पर मौत हो गई, इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार टमाटर का खेत दोनों बच्चों का ही है और दीपक मेहरा टमाटर खरीदने के लिए आया हुआ था। ऐसे में आकाशीय बिजली गिरने से तीनों चपेट में आ गए।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close