रंगारंग कार्यक्रम के बीच शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ…अतिथियों ने कहा…असुविधाओं को पार कर मिलती है सफलता

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—23 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ बहतराई स्थित इन्डोर स्टेडियम में अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अरूण चौहान समेत विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्तवलन के साथ शुरू हुआ।  प्रतियोगिता 22 सितम्बर से शुरू होकर 25 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान राज्य स्तर से पहुंचे छात्र खिलाड़ी हॉकी, बेसवाल, टेबल टेनिस और कबड्डी के खेल में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।

बहतराई स्थित खेल प्रशिक्षण इण्डोर मैदान में 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्ब अतिथियों ने किया। खेल प्रतियोगिता 22 सितम्बर से शुरू होकर 25 सितम्बर तक चलेगा। खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान विशिष्ट आतिथ्य छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी मौजूद ने शिरकत किया। चारदिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी क्रिकेट, बेसबाल, हॉकी, टेबल टेनिस समेत अन्य खेलों में प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा सम्भाग के छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता में प्रशिक्षकों की अहम् भूमिका होगी।

      शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई लिखाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है। प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे सभी खिलाड़ी ना केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन करें..बल्कि खेल भावना का परिचय देकर प्रतियोगिता पर अपनी छाप भी छोड़ें।

विशिष्ट अतिथि राजेंद्र धीवर ने कहा कि खेल मानव जीवन के दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा है। तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। विशिष्ट अतिथि  विजय केशरवानी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते कहा कि बरसात के मौसम में थोड़ी बहुत असुविधा हो सकती है। लेकिन खिलाड़ी इन असुविधाओं को पारकर अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे। अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय की छात्राओं ने शानदार आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोह लिया।

close