श्रद्धा भाव के साथ याद किए गए आदि शिल्पी:भगवान विश्वकर्मा

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जन्म महोत्सव शनिवार को शहर से लेकर गांवों तक धूमधाम से मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। मान्यता है कि उन्होंने भगवान ब्रह्मा के साथ मिलकर इस सृष्टि का निर्माण किया था। कारखानों से लेकर मोटर गैरेज तक और इंजीनियरिंग के काम से जुड़े प्रत्येक संस्थान और दुकान में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष औजार रखकर विधि-विधान से उनकी पूजा की गई। पूजा के बाद लोगों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरित किया। भागवान विश्‍वकर्मा पूजनोत्‍सव आकर्षक सजावट के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले के सभी लोगों पर भगवान विश्वकर्मा की कृपा बनी रहे। वहीं स्थानीय बिजली विभाग के कार्यालयों में भी धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की जन्म महोत्सव मनाई गई। बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पूजा और हवन के बाद आपस में प्रसाद वितरित कर एक-दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close