जगदलपुर में मीटिंग के बाद बोले अमित शाह-नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे, भूपेश बघेल ने कहा-गढ़ में कैंप बनने से बौखलाए है नक्सली

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में तमाम आला अफसरों की बैठक लेकर नक्सली मुठभेड़ से उत्पन्न के हालात पर विस्तार से चर्चा की। मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले कुछ समय के भीतर नक्सलियों के गढ़ में कैंप बनाए गए हैं जिससे बौखला कर उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ बैठक में नक्सली समस्या को लेकर विस्तार से बातचीत हुई है। यहां जिस तरह की जरूरतें हैं उसे पूरा किया जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के सामने समीक्षा के दौरान उन्होंने कई मांगे रखी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कमियों को दूर कर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्तर इलाके में विकास भी जरूरी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दिशा में काफी काम हुए हैं। हालांकि पिछले साल भर से कोविड-19 वजह से इसमें दिक्कतें आई हैं। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के पूर्व समन्वय से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। भूपेश बघेल ने कहा कि रणनीति को लेकर बैठक पर चर्चा हुई है जिसमें सभी बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकती।पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close