शिक्षक गिरफ्तार-वसुलीबाज दोनो शिक्षक गिरफ्तार,SP ने बताया-पोस्टिंग के लिए किया भयादोहन,पूछताछ में खुलेगा रहस्य

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर। शिक्षकों की मनचाहा पोस्टिंग के नाम पर रिश्वत लेने वाले 2 शिक्षकों को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस ने न्यायालय के हवाले किया है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। बिलासागुड़ी में पत्रकारों को पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने बताया कि आरोपियों से नई चयनित शिक्षकों की सूची घटना में उपयोग किए गए मोबाइल और नगदी रिश्वत ₹18000 बरामद किए गए हैं। इस दौरान पुलिस कप्तान ने इस बात से इंकार नहीं किया कि पूछताछ के बाद नए मामले सामने आ सकते हैं।पारुल माथुर ने बताया कि जांजगीर जिला सोढ़ी  गांव निवासी पेशे से शिक्षक ने शिकायत दर्ज कराया कि साल 2019 में व्यापम से शिक्षक के पद का विज्ञापन निकाला गया। उसने भी अपनी पत्नी का फॉर्म भरा था। फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर भी लिखा था। परीक्षा दिए जाने के बाद चयन सूची में पत्नी का भी नाम आया। सूची निकलने के बाद एक दिन उसके नंबर पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम नंदकुमार साहू बताया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

     नंद कुमार साहू ने कहा कि आपकी पत्नी की पोस्टिंग के लिए यदि मनचाहा जगह चाहिए तो संपर्क करें। कल फिर से फोन लगाउंगा। बातों पर गंभीरता से विचार करने के बाद जवाब देंगे ।दूसरे दिन नंदकुमार साहू का फिर फोन आया ।उसने बताया कि मनचाहा जगह के लिए 85000 खर्च करने होंगे । मैं भी शिक्षक हूं और बीईओ ऑफिस तिलक नगर में पदस्थ हूं । यदि रुपए खर्च करोगे तो मनचाही जगह पत्नी की पोस्टिंग करवा दूंगा ।

     इसके बाद नंदकुमार साहू बार-बार फोन कर पैसे की मांग करता रहा । पैसा नहीं दिए जाने पर पोस्टिंग लटकाने की भी धमकी दिया । धमकी से परेशान होकर और मनचाहा पोस्टिंग के लिए उसने एक दिन 52 हजार रुपए लेकर बंधवापारा सरकंडा  गया। नंद कुमार साहू के हाथ में रुपए दिया। इसके बाद अपनी पत्नी के बैंक खाते से इंटरनेट बैंकिंग माध्यम से 35000 ऑनलाइन भुगतान किया। 

     पारुल माथुर ने बताया कि पीड़ित शिक्षक के अनुसार नंद कमार साहू ने अनुचित तरीके से कुल 85000 लिए । पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर नंद कुमार साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया । आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रवाना किया गया ।  पुलिस टीम ने मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर आरोपी नंदकुमार साहू को हिरासत में लिया।

 पूछताछ के दौरान नंद कमार साहू ने अपने शिक्षक साथी योगेश कुमार पांडे का नाम लिया । नंदकुमार ने बताया कि योगेश कुमार पांडे प्रति अभ्यर्थी 5000 के कमीशन पर चयनित शिक्षकों की सूची लेकर  शिक्षकों के पास संपर्क करता था। पोस्टिंग दिलाने का लालच देकर वसूली करता था। नंदकुमार साहू की निशानदेही पर दूसरे शिक्षक योगेश कुमार पांडे को हिरासत में लिया गया ।योगेश कुमार पांडे गीतांजलि सिटी फेस 1 सरकंडा का रहने वाला है। कड़ाई से पूछताछ करने पर योगेश पांडे ने जुर्म कबूल किया। योगेश के कब्जे से रिश्वत के 18000 जब किए गए साथ ही चयनित शिक्षकों की सूची को भी बरामद किया गया। 

शिक्षक को कराया गया चुप 

पत्रकार वार्ता के दौरान आरोपी शिक्षक नंदकुमार साहू  कुछ बोलना चाहा । लेकिन पुलिस ने  चुप करवा दिया । इस दौरान आरोपी शिक्षक कुछ लोगों का नाम बताने का भी प्रयास किया । लेकिन पुलिस आरोपी को पत्रकार वार्ता के बाहर ले कर चली। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close