CG मितानिन क्यों हैं आंदोलन की राह पर..? 1 अप्रैल से बेमियादी धरना की चेतावनी..

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ में स्वास्थ विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिस्सेदारी निभाने वाली मितानिनें इन दिनों आँदोलन की राह पर हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ विभाग के तमाम राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफ़ल बनाने में मितानिनों की सक्रिय हिस्सेदारी रहती है। उनसे पूरे समय काम लिया ज़ाता है और स्वास्थ विभाग को भी उनसे अपेक्षा रहती है। लेकिन मितानिनों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में भी कटौती कर दी जाती है। सरकार मितानिनों की अपेक्षाएं पूरी नही कर रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुछ स्थानों में मितानिनों को बिना कारण बताए काम से पृथक कर दिया गया है। जबकि यह नियम के विपरीत है। इस संबंध में सही ढ़ंग से जाँच भी नहीं की जा रही है। राज़धानी रायपुर में धरना दे रही मितानिनों का कहना है कि अगर मार्च के अँत तक जाँच नहीं की गई और पृथक की गई मितानिनों को बहाल नहीं किया गया तो 1 अप्रैल से रायपुर में अनिश्चितकालीन धरना दिया ज़ाएगा । यह धरना मांग पूरी होने तक़ ज़ारी रहेगा।

close