’’इज आॅफ डुईंग बिजनेस’’ से उद्यमियों का काम आसान होगा-अमर अग्रवाल

Shri Mi
4 Min Read

eodb_amar_agrawal_bsp_oct_index♦छत्तीसगढ़ में ’’इज आॅफ डुईंग बिजनेस’’ को चौथा स्थान सभी के प्रयास से मिला
बिलासपुर।
स्थानीय उद्योगपतियों की तकलीफों को कम करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। ’’इज आॅफ डुईंग बिजनेस’’ से उद्यामियों को उद्योग स्थापित करने में आसानी होगी।नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने मंगलवार को  ’’इज आॅफ डुईंग बिजनेस’’ एवं एमएसएमई पखवाड़ा पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में उक्त बातें कही।उद्योग भवन में वाणिज्यि एवं उद्योग विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर के तत्वावधान में आयोजित उक्त एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच है कि कोई भी कार्य बहुत सरलता व सहजता के साथ हो जाये। इसी उद्देश्य को लेकर ’’इज आॅफ डुईंग बिजनेस’’ प्रारंभ किया गया है। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक है कि वहां का व्यापार, उद्योग व सर्विस सेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़े। व्यापार के लिए सरलता व सहजता का वातावरण मिले। इसके लिए देश के वर्तमान कानूनों की समीक्षा करना महती आवश्यक है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                  अमर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ’’इज आॅफ डुईंग बिजनेस’’ को चैथा स्थान सभी के प्रयास से प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ में एक बहुत अच्छी शुरूआत हुई है। हमारा देश संभावनाओं से भरा है और दुनिया की अर्थव्यवस्था में तेजी से बढ़ता हुआ देश बनाने के लिए अपने आपको तैयार करना होगा। ’’इज आॅफ डुईंग बिजनेस’’ में विभिन्न विभागों के प्रेजेन्टेशन हुए और उद्यामियों के सुझाव लिये गये।उद्योग मंत्री ने जीएसटी के संबंध में भी विभिन्न जानकारियां दी।

                                                उन्होंने कहा कि जीएसटी में सुधार किया गया है तथा इसकों छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए सरल किया गया है। कोई भी सरकार नहीं चाहेगी कि टैक्स को लेकर जनता को परेशानी हो। लोगों को सुविधाजनक रखना सरकार का कार्य है और हमकों भी इस बात पर विश्वास रखना चाहिए।

                                                 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संचालक उद्योग विभाग श्रीमती अलरमेल मंगईडी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दो वर्ष पूर्व ’’इज आॅफ डुईंग बिजनेस’’ का शुभारंभ किया गया था। विगत् दो वर्ष से छत्तीसगढ़ रैंक में रहा है और आगे भी रहेंगे। इसमें 372 रिफार्म  है। इज आॅफ डुईंग बिजनेस के तहत् प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। हर विभाग ने अपनी सभी सेवाएं आॅनलाईन की हैं। इसके द्वारा सभी प्रक्रियाएं आॅनलाईन पूरी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इज आॅफ डुईंग बिजनेस प्रक्रिया के सुचारू क्रियान्वयन के लिए केन्द्रीय निरीक्षण एजेंसी बनाई गई है। जिसमें श्रम, उद्योग व पर्यावरण विभाग मिलकर कार्य करेंगे। इससे उद्योगपतियों के साथ-साथ आम जनता भी लाभान्वित होगी।

                                          कार्यक्रम में कलेक्टर पी. दयानंद, सहायक श्रमायुक्त अनिता गुप्ता, संयुक्त संचालक औद्योगिक सुरक्षा एम.पी. गुंजाल, उद्योग विभाग के अधिकारी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अजय जजोदिया सहित उद्योग संघ के पदाधिकारी, जिले के उद्योगपति, उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close