लापरवाही: दूसरे जिलों का आंकड़ा जोड़ा, डीन पर भड़के कलेक्टर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।दूसरे जिले के मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट और मौत के आंकड़ों को बिलासपुर में जोड़ने पर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सिम्स डीन को नोटिस देकर जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि यह सिलसिला पिछले कई महीने से चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब rt-pcr की लंबित रिपोर्टिंग के कारणों की जांच के लिए जब वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया तब यह खामियां उजागर हुई। जांच में पता चला कि पड़ोसी जिले के चार मरीजों को बिलासपुर में पॉजिटिव की लिस्ट में जोड़ दिया गया। ऐसा ही मौतों के आंकड़ों को लेकर भी है। बिलासपुर मेडिकल कॉलेज एक रेफरल अस्पताल है जहां बिलासपुर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों के गंभीर मरीज लाए जाते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसे में सिम्स प्रबंधन को इसकी बारिक निगरानी रखनी चाहिए लेकिन वर्तमान दिन डॉ तृप्ति नगरिया इस बात से अनजान थी। यहां पूर्व में जो डॉक्टर पदस्थ थे वहीं बारीकियों को समझते थे। अनुभव की कमी के कारण वर्तमान में पदस्थ कोई अधिकारी त्रुटि को पकड़ नहीं सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब इस गलती को पकड़ा और कलेक्टर को जानकारी दी तो कलेक्टर भड़क उठे। उन्होंने इसे गंभीर चूक करार देते हुए डीन को नोटिस देकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close