फिर डरा रहे Covid के मामले, 24 घंटे में सामने आए 9 हजार के करीब नए केस, राजधानी में 1 हजार के पार

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।कोरोना के बढ़ते मामलों में जहां मंगलवार को कुछ कमी देखी गई थी, वहीं बुधवार को सामने आए आंकड़े फिर एक बार डरा रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज हुए कोरोना संक्रमण के केस अब नौ हजार के करीब पहुंच गए हैं. अब सक्रिय मामले भी बढ़कर 53, 637 हो गए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 2% दर्ज किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

24 घंटे में दर्ज हुए 8,822 नए केस
बीते हफ्ते तीन दिन लगातार कोरोना के 8 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे. इनमें कल कुछ कमी देखी गई. मंगलवार को सामने आई 24 घंटे की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के मामले करीब 6 हजार थे, मगर अब एक बार फिर इन मामलों में उछाल दर्ज हुआ है.24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण के 8,822 नए केस दर्ज किए गए हैं. 

बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत का मामला भी सामने आया है. अब कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,792 पर पहुंच गया है. इस दौरान 5,718 लोगों की रिकवरी भी हुई है. वहीं वैक्सीनेशन अभियान के तहत 1.95 अरब लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी हैं. 

दिल्ली में दर्ज हुए 1 हजार से ज्यादा केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस ने पिछले कई दिनों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 मरीज सामने आए, जबकि संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 500 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 3,177 है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close