24 घंटे में 42 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा मामले केरल में, जानें आपके राज्य में हैं कितने केस

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि इस समय देश में कोरोना के 1, 28, 690 सक्रिय मामले हैं. इसमें सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं. यहां इस समय 28, 572 सक्रिय केस हैं. दूसरे नंबर पर है पश्चिम बंगाल. यहां इस समय 21, 159 सक्रिय मामले हैं. 18, 142 और 18, 672 मामलों के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर है तमिलनाडु व महाराष्ट्र. इसके बाद नंबर आता है दिल्ली और उत्तर प्रदेश का. दिल्ली में इस समय कुल सक्रिय मामले हैं 2, 264 तो यूपी में एक्टिव केस लोड है 2, 265.

Join Our WhatsApp Group Join Now

केरल और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में पं. बंगाल में कोरोना के 2,968 नए मामले सामने आए हैं. वहीं केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो गई है.

राज्य सक्रिय मामले
केरल28, 571
पं. बंगाल21, 159
महाराष्ट्र18, 672
तमिलनाडु18, 842
गुजरात4046
बिहार1958
कर्नाटक6693
आंध्र प्रदेश1933
तेलंगाना5189
ओड़ीशा2504
पंजाब1148
राजस्थान1032
दिल्ली2264
यूपी2265


बीते 24 घंटे में 42 लोगों की मौत
कोविड संक्रमण से जुड़े ताजा मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 18, 257 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल की तुलना में 583 केस कम हैं, लेकिन इस दौरान संक्रमण से 42 लोगों की मौत का मामला चिंताजनक है. इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वाली की संख्या बढ़कर 5, 25, 428 हो गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close