नदी में पलटी सवारियोंं से भरी नाव, पानी में डूबकर दो की मौत, 18 लापता

Shri Mi
2 Min Read

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा से यमुना नदी में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक यात्री सवारी वाली नाव अचानक ही यमुना नदी (Yamuna River) में डूब गई है. इस घटना का पता चलने के बाद ही बांदा और फतेहपुर पुलिस की टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं. खबरें हैं कि नाव पर 40 से ज्यादा लोग सवार थे. वहीं थाना असोथर के राम नगर कौहन घाट के सामने नाव डूबी है. जानकारी के मुताबिक यमुना नदी में नाव पलट गई थी जिसके चलते यह भयंकर हादसा हुआ है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा से यमुना नदी में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक यात्री सवारी वाली नाव अचानक ही यमुना नदी (Yamuna River) में डूब गई है. इस घटना का पता चलने के बाद ही बांदा और फतेहपुर पुलिस की टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं. खबरें हैं कि नाव पर 40 से ज्यादा लोग सवार थे. वहीं थाना असोथर के राम नगर कौहन घाट के सामने नाव डूबी है. जानकारी के मुताबिक यमुना नदी में नाव पलट गई थी जिसके चलते यह भयंकर हादसा हुआ है.

वहीं इस घटना का संज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है और प्रशासन को राहत बचाव के सख्त निर्देश दिए गए हैं.  वहीं घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीमें भी  सघन अभियान चला रही हैं जिससे एक-एक व्यक्ति का पता लगाया जा सके.

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए जिससे प्रत्येक पीड़ित की मदद की जा सके.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close