शिक्षाकर्मियों के लिए होली ब्रेकिंगःपेंशन का टेंशन खत्म,प्रथम नियुक्ति से होगी गणना,शिक्षक नेता रंगों की बौछार के साथ कर रहे फ़ैसले का स्वागत

Shri Mi
5 Min Read

(होली न्यूज़)होली की पूर्व संख्या पर होलियाना माहौल बनाने वाली एक बड़ी खबर यह है कि पेंशन योजना को लेकर शिक्षकों की शंकाओं का समाधान हो गया है ।ज़िसके मुताब़िक सभी संविदा कर्मचारी और शिक्षाकर्मियों के पेंशन की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से की जाएगी ।छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन को लेकर एक बड़ी घोषणा की थी। जिसका प्रदेश के शिक्षक कर्मचारी जगत में बहुत ही दिल खोलकर स्वागत किया गया था । साथ ही कई तरह की शंकाएं भी सामने आ रही थीं। होली की पूर्व संध्या पर पेंशन योजना का शंका समाधान करते हुए प्रथम नियुक्ति की व्यवस्था दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि प्रदेश के शिक्षक संवर्ग में ही शिक्षा कर्मियों की नियुक्ति अविभाजित के 1997-98 से शुरू हुई है । लेकिन एनपीएस के आदेश अप्रैल 2012 से जारी किए गए हैं। इससे पहले कि संविदा व शिक्षाकर्मियों कि किसी भी प्रकार की कटौती शासन के द्वारा नहीं की जाती थी न ही कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार के द्वारा कोई भविष्य निधि जमा की जाती थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पेंशन के वास्तविक लाभ के लिए पूर्व डीपीआई तारण प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तकनीकी तौर पर यह बात सामने आई है कि अप्रैल 2012 से ही शिक्षाकर्मियों – तीनों शिक्षक संवर्ग की एनपीएस राशि और राज्यांश का हिस्सा दस्तावेजों में प्रमाणित रुप में शासन के पास है । उससे पहले किसी भी प्रकार की कटौती और राज्य का हिस्सा जमा होना कमेटी में सामने नहीं आ पाया। जिसकी वजह से पेंशन का वास्तविक लाभ शिक्षक संवर्ग को नहीं मिल रहा है । इसलिए कमेटी ने अपनी अनुशंसा में प्रथम नियुक्ति तिथि को ही गणना मानकर टेंशन देने का मसौदा सरकार को भेज दिया था।

पेंशन पर हुए इस निर्णय पर प्रदेश के उद्योग व अबकारी मंत्री कवासी लखमा ने 17 मार्च की देर शाम को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हमारी चर्चाओं में पेंशन देने का मुद्दा प्रमुख रूप से शामिल था । कमेटी की अनुशंसा शत प्रतिशत लागू करने का पूर्ण विचार किया गया है। केंद्र की भाजपा सरकार से जैसे ही एनओसी मिलती है कमेटी की अनुशंसा शत परिशत लागू कर दी जाएगी । यदि ऐसा नहीं होता तो इसके लिए कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

सबसे अधिक पीडित राज्य के कर्मचारी शिक्षक संवर्गो के नेता संजय शर्मा, केदार जैन , वीरेंद्र दुवे,कृष्ण कुमार नवरंग, राकेश कुमार सिंह,विकास राजपूत ने सरकार की इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि हमारी पैशन की मांग को पूर्ण रूप दिया गया है। लिहाज़ा रंगों की बौचार के साथ सब मिलकर इसका स्वागत करते हैं।

पेंशन बहाली की मांग पर राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पोस्टर ब्वॉय बने युवा नेता के सहयोगी शिक्षक नेता प्रदीप पांडेय ने कहा है कि हमारे अध्यक्ष ने जी जान लगा कर इस कमेटी के समक्ष अपने धारदार शैली में विसंगतियों को गिन गिन कर बताया था। एक लाख अस्सी हजार शिक्षक परिवारों का निवेदन पत्र कमेटी के समक्ष रखा । तब जाकर कमेटी का सार्थक निर्णय सामने आया है।

प्रदेश के सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की कमेटी वाली पंक्चर गाड़ी भले ही आगे नही बढ़ी है। लेकिन पेंशन योजना सुपरफास्ट चल रही है। योजना का शंका समाधन हो चुका है। पाठकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सीजीवाल परिवार यह जानकारी साझा कर रहा है कि नोट करने और समझने की सबसे अहम् बात यह है कि यह खबर होली के रंग-तरंग- खुमार में लिखी गई है। फाग के शोर और रिपोर्टर के चश्मे में रंग लगे होने की वजह से कुछ उल्टा पुल्टा भी लिख गया है। इसलिए बुरा न माने होली है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close