कलेक्ट्रेट कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर सुपोषण रथ किया गया बिहारपुर रवाना

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर-आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय से सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर बिहारपुर सहित ओड़गी विकासखण्ड में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया है। इस दौरान समस्त विभागों के अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, परियोजना अधिकारी सूरजपुर एवं नगर सूरजपुर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सूरजपुर जिला लगातार कुपोषण से सुपोषण की ओर आगे बढ़ रहा है। ग्रामो में जनसंवाद के माध्यम से शिकायतों का निराकरण किया जा रहा हैं जिसके क्रम में ओड़गी विकासखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया है, सुपोषण रथ के माध्यम से सही पोषण की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही पूरे माह अभियान चलाकर वजन माप एवं हीमोग्लोबिन जांच किया गया है जिसमें कुपोषित पाए जाने वाले बच्चों की गहन स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी जिसके लिए रायपुर के बाल गोपाल हॉस्पिटल से एमओयू भी कराया गया है।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिसोदिया ने बताया कि पोषण माह के तहत पोषण रथ 30 दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंड, पंचायत व गांवों में जाकर आम जनों को जागरूक करेगा। इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस रथ के माध्यम से लोगों को कुपोषण के प्रति, बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल, स्वस्थ गर्भावस्था के लिए आहार संबंधित आवश्यक संदेश दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close