इस्तीफा देंगे CM,FB LIVE में कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से बड़ा बयान आया है. उन्होंने कुछ देर पहले FB Live में कहा कि वो इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा,  “विधायक सामने आकर कहें तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. कोई शिव सैनिक सीएम बने तो मुझे खुशी होगी. “उद्धव ठाकरे ने आगे कहा,  “खबरें चल रही हैं कि शिवसेना के कुछ विधायक गायब हैं. आज सुबह कमल नाथ और शरद पावर का कॉल आया था और उन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया है लेकिन मेरे लोग ही सवाल उठा रहे हैं तो मैं क्या करूं? सूरत और दूसरी जगह जाने से अच्छा मेरे सामने आकर बोलते तो बेहतर था.”

Join Our WhatsApp Group Join Now

उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यह बाला साहेब की शिवसेना नहीं है. उन्हें बताना चाहिए कि बाला साहब के विचार क्या थे. ये वही शिवसेना है जो अपने जमाने में थी ‘हिंदुत्व’ ही हमारी जान है. उन्होंने कहा, “मैं विधायकों को अपना इस्तीफा देने को तैयार हूं, वे यहां आएं और मेरा इस्तीफा राजभवन ले जाएं. मैं शिवसेना पार्टी प्रमुख का पद भी छोड़ने को तैयार हूं, दूसरों के नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर.”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close