झीरम मामले में एनआईए की अपील सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज

राज्‍यपाल, एनआईए , Supreme Court,गर्भावस्था,मतदाता सूची,

नई दिल्ली । बस्तर के झीरम घाटी में 2103 में हुए नक्सली हमले की जांच को लेकर एनआईए की अपील सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज़ कर दी है। अदालत के इस फ़ैसले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस झीरम नक्सली हमले में अब षड़यंत्र के एंगल की जांच कर सकेगी।

Join WhatsApp Group Join Now

अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जितेन्द्र मुदलियार ने झीरम नक्सली हमले में षड़यंत्र की जांच करने एफआईआर दर्ज कराया था । एनआईए ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर कहा था कि छत्तीसगढ़ पुलिस जांच नहीं कर सकती ।मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए की अपील ख़ारिज़ कर दी है। जिससे इस मामले मेँ छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए जांच का रास्ता खुल गया है। अब छत्तीसगढ़ पुलिस षड़यंत्र के एंगल से मामले की जांच कर सकेगी।

गौरतलब है कि 25 मई 2013 को जिस समय कांग्रेस का काफ़िला झीरम घाटी से गुज़र रहा था , नक्सलियों ने हमला कर दिया था । इस हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की जान गई थी।

close