अविश्वास प्रस्तावः बृजमोहन बोले- 33 साल से कार्यवाही में शामिल हो रहा हूं, कभी चर्चा को रोकने की कोशिश नहीं हुई

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।विधानसभा मानसून सत्र (Assembly Monsoon Session) के अंतिम दिन अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष (Speaker of the Assembly) ने 5 घंटे का समय दिया है लेकिन चर्चा देर रात तक रुकने वाली नहीं है। चर्चा के दौरान विपक्ष राज्य सरकार पर आरोपों का बौछार कर रहा है। इस दौरान समय-सीमा को लेकर भी पक्ष-विपक्ष में बहस हो गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) ने कहा कि, प्रदेश की जनता ने नए सपने संजोकर कांग्रेस को बहुत बड़ा बहुमत दिया लेकिन साढ़े तीन सालों में जनता के उम्मीद का गला घोट दिया गया है। हम लालटेन लेकर ढूंढ रहे है कि कहा है प्रदेश का फूड पार्क, जहां टमाटर लेकर जाते है और केचअप बनाकर आते है।

इसी बीच पक्ष-विपक्ष में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के समय पर हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष की रोका-टोकी और व्यवधान पर विपक्ष ने हंगामा किया। सभापति सत्यनारायण शर्मा (Chairman Satyanarayan Sharma) ने कहा था समय सीमा का खयाल रखे। इसके बाद सदन में पक्ष-विपक्ष में तेज बहस होने लगी।

समय का ध्यान रखना आसंदी की व्यवस्था हैः सीएम

आसंदी ने बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agarwal) से समय का ध्यान रखने की बात कही। इसके बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी टिप्पणी की। इसपर बीजेपी सदस्यों ने आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, समय का ध्यान रखना आसंदी की व्यवस्था है। इस पर नाराज होने का कोई सवाल नहीं है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक (Leader of Opposition Dharam Lal Kaushik) ने कहा कि जिस तरह सत्ता पक्ष रोकटोक करा रहा है उससे ऐसा लगता है सत्ता चर्चा से डर रहा है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सदन के नेता खड़े होकर बात रखने लगे तो आप लोग खड़े होकर मर्यादा तोड़े, नेता प्रतिपक्ष आप ऐसे सदन चलाना चाहते हैं?

सरकार हमको बोलने नहीं दे रहीः अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मैं 33 सालों से सदन की कार्यवाही में शामिल हो रहा हूं। 10 बार अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence motion) की चर्चा में शामिल हुआ हूं। आज तक कभी चर्चा को रोकने की कोशिश नहीं हुई। ये अजीब नजारा है। सरकार हमको बोलने नहीं दे रही। अभी खेला शुरू हुआ है, 2023 तक इसका रिजल्ट दिखेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close