Chhattisgarh विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर लगाए बड़े आरोप

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तसीगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में लगातार विपक्ष सरकार पर सवालों के तीर दाग रहा है। जिलों से लेकर गांव में हुए अपराध तक को विपक्ष सदन में उठा रहा है। बता दें की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अगुवाई वाली भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्र पटल पर रखा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर कई सवाल उठाए है। कुछ दिन पहले ही बृजमोहन ने रायपुर को चाकुपुर भी कहा था। बृजमोहन अग्रवाल ने ये भी है कहा- यहां मुख्यमंत्री को मंत्री पर विश्वास नहीं है। मंत्रियों को मुख्यमंत्री पर विश्वास नहीं है। शासन को प्रशासन पर विश्वास नहीं। शासन पर जनता का विश्वास नहीं है इसलिए हमने अविश्वास प्रस्ताव लाया है।

विधानसभा सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ था और आज यानी 27 जुलाई को इस सत्र का आखिरी दिन है। विधानसभा सत्र की शुरुआत होने से पहले ही बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का ऐलान कर दिया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close