लॉकडाउन की आशंका के मद्देनज़र भारतीय रेल ने किया स्पष्ट,कोविड के कारण रेलसेवाओं में कोई कटौती नहीं

Shri Mi
1 Min Read

नयी दिल्ली। कोविड महामारी के तेजी से पैर पसारने के कारण देशव्यापी लाॅकडाउन की आशंका के मद्देनज़र भारतीय रेल ने आज स्पष्ट किया कि कोविड के नाम पर किसी को आशंकित होने की कोई जरूरत नहीं है। रेलवे की सेवाओं में कोई कटौती नहीं की जाएगी और मांग होने पर अतिरिक्त ट्रेनें चलायीं जाएंगी।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनीत शर्मा ने यहां एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के किसी भी हिस्से में किसी को भी इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि रेलवे की सेवाएं बंद हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि रेलवे 1490 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है जो कोविड काल के पूर्व की तुलना में 84 प्रतिशत है। इसी प्रकार से 92 प्रतिशत यानी 5387 उपनगरीय सेवाएं भी संचालित की जा रही हैं। केवल पैसेंजर ट्रेनों के मामले में 26 फीसदी यानी 947 गाड़ियां चलायीं जा रहीं हैं। इसका कारण यह है कि पैसेंजर गाड़ियां अनारक्षित होतीं हैं और उनमें यात्रियों के कोविड प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करना कठिन होता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close