ना केवल पुस्तिका…चुनाव वेवसाइट को भी पढ़ें…बोले कलेक्टर…चुनावी व्यवस्था में रहें सावधान..एसपी, कमिश्नर के साथ स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को भी परखा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— कलेक्टर संजीव कुमार झा ने नोडल  अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार काम करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने पुलिस कप्तान और निगम कमिश्नर के साथ स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। साथ ही मतदान केन्द्रो में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। कलेक्टर अधिकारियों के साथ शासकीय इंजीनियर कालेज का भ्रमण किया। बिन्दुवार व्यवस्था का जायजा लिया। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव झा ने आज विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अफसरों के साथ बैठक किया। उन्होने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिहीन चुनाव संपन्न कराने निर्देश दिया। कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठ अफसरों को नोडल अधिकारी बनाकर हर काम के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी  है। सभी पूर्व में काम कर चुके है…अधीनस्थ  कर्मियों की सेवाएं लेकर सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। मार्गदर्शी किताबों के अलावा निर्वाचन आयोग की वेबसाईट में जाकर अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझें।

        कलेक्टर ने बैठक में प्रमुख रूप से जनशक्ति प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, निर्वाचन सामग्री प्रबंधन, परिवहन प्रबंधन, कम्प्यूटरीकरण, साईबर सेक्यूरिटी एवं आईटी, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट सुरक्षा, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय लेखा मॉनीटरिंग, डाक मतपत्र, मीडिया प्रबंधन एवं एमसीएमसी, संचार प्रबंधन, निर्वाचक नामावली प्रबंधन, शिकायत एवं समाधान, प्रेक्षक के साथ समन्वय, वेबकॉस्टिंग, यातायात व्यवस्था, वीडियोग्राफी, लेखा एवं मतदान दलों का मानदेय वितरण तथा भोजन व्यवस्था आदि के संबंध में नियुक्त नोडल अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति सचेत किया ।

बैठक में निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, एडीएम आरए कुरूवंशी, अपर कलेक्टर श्री शिवकुमार बनर्जी सहित सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

स्ट्रांग रूम का जायजा..व्यवनस्था बनाने को कहा

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा.. पुलिस कप्तान और निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत समेत अन्य अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम और शहर स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।  सीएमडी कॉलेज में बनाए गए  मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद स्ट्रांग रूम की तैयारियों का जायजा लेने कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज  का भी भ्रमण किया।

कलेक्टर ने मतगणना स्थल, राजनैतिक दलों के लिए आवागमन, आगमन बहिर्गमन, बैरिकेटिंग, पार्किंग, पेयजल, शौचालय व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ संवाद किया। निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, बिलासपुर एसडीएम, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

close