विश्व कैंसर दिवसःविशेष कार्यक्रम का आयोजन.. चिकित्सकों ने बताया..पीड़ितों की होगी मुफ्त जांच

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-सिम्स स्थित कैंसर विभाग में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेडियोथैरेपी वार्ड में कैंसर मरीजों को पुष्पगुच्छ दिया गया। फल और प्रोटीन पाउडर देने के साथ हिम्मत बढ़ाया गया।
 
                इस दौरान सिम्स की टीम ने परिजनों को कैंसर के रोकथाम और बचाव के उपाय भी बताए। टीम ने बताया कि कैंसर का इलाज समय रहते संभव है। लोगों को विशेष सावधानी भी रखने की जरूरत है।
 
                 कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रहास ध्रुव ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में 4 फरवरी से 10 फरवरी तक निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर ,कैंसर ओपीडी भूतल ,सिम्स हॉस्पिटल में रखा जाएगा। इस दौरान कैंसर मरीजों की निशुल्क जांच होगी।
 
               कैंसर मरीजों के सम्मान समारोह में सिम्स के अधिष्ठाता डॉक्टर के के सहारे, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीरज शेंडे, नाक कान गला रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर आरती पांडे, कैंसर विभाग के सहायक प्राध्यापक हेमू टंडन, डॉ सुमन कुमार कुजूर एवं डॉ हिमांशु गुप्ता मौजूद रहे।
close