एक करोड़ का गांजा पकड़ाया,SDOP रश्मित चावला की अगुवाई में तखतपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी,कार में कोविड-19 इमरजेंसी लिखकर खंडहर नुमा मकान से की जा रही थी तस्करी

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा) अपने कार में कोविड-19 इमरजेंसी लिखकर गांजा का व्यापार करने वाले आरोपी से पुलिस ने खंडहर नुमा मकान से लगभग एक करोड़ का गांजा जप्त किया है. एसपी के निर्देश पर एसडीओपी रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को उच्च अधिकारियों से निर्देश मिला था कि स्विफ्ट कार जिसमें स्काई हॉस्पिटल लिखा था उसमें गांजा की तस्करी की जा रही है वहीं देर रात को देवरी खमरिया में एक स्विफ्ट कार सीजी 11एम 1778 को जब रोका गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तब वाहन ने बिलासपुर मोपका निवासी हरीश साहू पिता संतराम साहू 41 वर्ष को गिरफ्तार किया और उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई।तब आज सुबह तखतपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्राम खपरी के खण्डहर नुमा मे मकान जिसे 2 वर्ष पहले लिया था। उस मकान में लगभग एक करोड़ का गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा जप्त कर लिया है। आरोपी स्विफ्ट कार में घूमता था और कार में स्काई हॉस्पिटल बिलासपुर इमरजेंसी कोविड-19 सेवा लेकर घूमता था और गांजे की तस्करी करता था। पुलिस ने बताया कि मोपका के इसके घर में होम्योपैथी चिकित्सा का बोर्ड लगा हुआ है।

पुलिस को केस बड़ी सफलता मिलने के बाद उच्च अधिकारियों ने बधाई दी है।आरोपी को कल अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद देवरी खमरिया के पास से ही उठा दिया था और जब उसे कड़ाई के साथ पूछताछ की तब उसने खंडहर नुमा खुद के मकान के पास ले गया।जहां लगभग एक करोड़ का गांजा रखा हुआ था पुलिस लिखा पढ़ी कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एसडीओपी रश्मीत कौर चावला और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और यह गांजा कहां से लाता था और कहां का पता था इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close