OPERATION MUSKANः अपहरण का आरोपी हरिय़ाणा में गिरफ्तार…सिविल लाइन पुलिस कार्रवाई नाबालिग लड़की बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस टीम ने टिकरापारा से गायब नाबालिग को हरियाणा से बरामद किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को भी धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी टिकरापारा का रहने वाला है। थानेदार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के हवाले किया जाएगा।
थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेष तिवारी ने बताया कि 18 अप्रैल  2023 को परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 अप्रैल 2023 को नाबालिक बालिका के का किसी ने अपहरण कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनाक्रम की जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर संदेही के परिजनों की पतासाजी की गयी। कड़ाई से पूछताछ करने पर परिजनों ने फरार आरोपी के बारे में बताया। परिजनों ने पुलिस के साथ जानकारी साझा किया कि आरोपी मनीष भद्रे  एक मित्र के साथ फरीदाबाद हरियाणा गया है।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी मनीष भद्रे को फोन पर कानून का भय दिखाकर अलर्ट किया।  परिवेष तिवारी ने बताया कि इसके बाद फरीदाबाद स्थित संबंधित थाना प्रभारी से सम्पर्क किया गया। साथ ही स्थितियों पर नजर रखने को कहा गया।
 परिवेष ने बताया कि इसके बाद सिविल लाइन पुलिस टीम भोपाल, दिल्ली, फरीदाबाद होते हुए आरोपी के साथ नाबालिक की पतासाजी करते हरियाणा पहुंची। आरोपी के मित्र की लोकेशन की जानकारी लेकर आरोपी को रास्ते में धर दबोचा गया। नाबालिक को सिविललाइन पुलिस ने सकुशल बरामद किया। आरोपी को वापस लाने के बाद विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
close