OPS News: पुरानी पेंशन के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम की घोषणा,NMOPS मीटिंग में बनी रणनीति

Shri Mi
3 Min Read

OPS News। रविवार 5 मार्च को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की राष्ट्रीय बैठक दिल्ली के एनडी तिवारी भवन में संपन्न हुई जिसमें अलग-अलग राज्यों से और अलग-अलग विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु की अगुवाई में की गई और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से पास किए गए फैसलों का अनुमोदन एवं निर्णयन राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा में किया। बैठक में 22 से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए और इनके साथ साथ रेलवे ऑर्डिनेंस पोस्टल सीपीडब्ल्यूडी आदि के भी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हुए NMOPS/MP के स्टेट मीडिया इंचार्ज हीरानंद नरवरिया ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। जिसमे मुख्य रूप से यह तय किया गया है कि पुरानी पेंशन बहाली को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम कार्यकारिणी ने भारत सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक अक्टूबर 2023 को दिल्ली में विशाल पेंशन शंखनाद रैली करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में

दिल्ली में विशाल रैली से पहले 16 अप्रैल 2023 को एनएमओपीएस पूरे भारत में हर जिले में पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन करेगा।

नरवरिया ने बताया कि 1 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सांसदों के द्वार पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम की घोषणा की है जिसे प्रत्येक राज्य में प्रत्येक सांसद के आवास पर एनएमओपीएस के द्वारा किया जाएगा। वही जून महीने में एक जून से नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम पूरे भारत में एनपीएस और निजीकरण के खिलाफ एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा का आयोजन करेगा।

मध्यप्रदेश के यूनियन लीडर हीरानंद नरवरिया ने जानकारी दी है कि कार्यकारिणी में यह तय हुआ है किरथ यात्रा की तैयारी की जिम्मेदारियां विजेंद्र धारीवाल , अमरिक सिंह , प्रेम सागर और वितेश खंडेकर देखेंगे और उसके लिए रूट मैप तैयार करेंगे।

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की फंडिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश हेतु भरत शर्मा ,सुनील दुबे और श्रीकांत के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है। रविवार की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित राज्यों के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल रहे l

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close