क्रेडाई का आयोजनः महत्वपूर्ण बैठक में डॉ. अजय श्रीवास्तव ने रियल स्टेट की समस्याएं सामने रखीं, प्रक्रिया के सरलीकरण का मिला आश्वासन

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर ! छत्तीसगढ़ रेरा द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को मंथन सभागृह कलेक्टोरेट परिसर बिलासपुर में सम्पन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि विवेक ढांढ प्रबंधक सीजी रेरा के साथ विशिष्ट अतिथि सुश्री दीपा कटारे- न्याय निर्णायक अधिकारी सीजी रेरा, जी.पी.मौर्या-निदेशक टीसीपी, डॉ.सारांश मित्तर- कलेक्टर बिलासपुर, संदीप बांगड़े- अति.निदेशक टीसीपी, अजय त्रिपाठी-आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, हरीश एस. सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर, आशीष कुमार टिकेरिया अति.सीईओ बिलासपुर, डॉ.अनुप्रिया मिश्रा-पंजीयक रेरा, विनित नायर-संयुक्त निदेशक टीसीपी, मृणाल गोलछा-अध्यक्ष क्रेड़ाई छत्तीसगढ़, संजय रहेजा-सचिव क्रेड़ाई छत्तीसगढ़, रवि फतनानी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक ढांढ ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों को नियमों का पालन करने की जानकारी दी एवं बिल्डर्स की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना । उन्होने सभी आवश्यक नियमों की विसंगतियों को दूर कर प्रक्रिया का सरलीकरण करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि रियल स्टेट देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।यह भारतीय अर्थव्यवस्था का जीडीपी ग्रोथ 6 प्रतिशत देने वाला सेक्टर है और इस सेक्टर से 250 इण्डस्ट्रीयां संचालित होती है । जिससे रोजगार उत्पन्न होता है। बिल्डर द्वारा कालोनी पूर्ण कर प्रदान करने के पश्चात् सोसायटी का निर्माण करना एवं उसका संचालन करना वहां के रहवासियों का दायित्व होगा।
कार्यक्रम के स्वागत भाषण में क्रेड़ाई बिलासपुर अध्यक्ष डॉ.अजय श्रीवास्तव ने अतिथियों को रियल स्टेट कार्य में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया । जिसे उपस्थित अधिकारीगणों ने समस्याओं के निराकरण एवं प्रक्रिया का सरलीकरण का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.अनुप्रिया मिश्रा ने रेरा के नये नियमावली से अवगत कराया एवं बिल्डर्स की समस्याओं को सुना एवं उसके निराकरण हेतु कार्य करने की बात कही। बिलासपुर कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने कहा कि किसी भी विभाग से किसी बिल्डर्स को किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर वे सीधे उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं । उन्होंने पूर्व में ही सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रखा है।
उपस्थिति सभी अतिथियों को क्रेड़ाई बिलासपुर के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ यूथ विंग का गठन किया गया।
उक्त अवसर पर क्रेड़ाई बिलासपुर के डॉ.अजय श्रीवास्तव, नसीम खान, सोहेल हक, प्रणय राय, सुशील पटेरिया, अमित अग्रवाल, अविनाश आहुजा, घनश्याम शुक्ला, ऋतुराज बाजपेयी, प्रकाश ग्वालानी, इंजीनियर श्याम शुक्ला, घनश्याम शुक्ला, अनिल अग्रवाल, पी.एन.बजाज, अशोक टुटेजा, संदीप केडिया, जय गेमनानी, विकास गर्ग, गौरव तिवारी के साथ गौरेला, पेण्ड्रा, अम्बिकापुर, कोरबा, रायगढ़ के क्रेड़ाई सदस्य एवं सीए एसोसिएशन, आर्किटेक्ट, इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close