संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह ने किया महिला कोरोना योद्धाओं का सम्मान

Chief Editor
3 Min Read

तखतपुर ( टेकचंद कारड़ा )। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह शामिल हुई और महिलाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि महिलाएं आज किसी कि मोहताज नही है । उनमें स्वयं में इतनी काबिलियत और क्षमता आ गई है कि किसी भी क्षेत्र में यदि वे कदम रख दें तो उसमें सफलता हासिल हो रही है। पहले केवल घरों में चूल्हा चौका तक सीमित रहने वाली आज आसमान में पायलट बनकर जहां जहाज उड़ा रही है । वहीं सेना में शामिल होकर देश की रक्षा में तैनात है और यह सभी तब संभव हो पाया है जब लोगों की सोच बदली है । आज किसी भी प्रतियोगिता में हम जब परिणाम जारी होता है तो देखते है कि महिलाओं और लड़कियों का प्रमुख स्थान होता है। चाहे शासकीय सेवा हो, समाज हो या राजनीति हो हर क्षेत्र में दखल के बाद भी वे एक घर को व्यवस्थित संजोकर रखती है । ईश्वर ने ऐसी क्षमता केवल महिलाओं को ही दी है जो घर परिवार के साथ अपने अन्य दायित्वों को गंभीरता पूर्वक निर्वहन कर पा रही है। जिस समय लोग घरों में कोरोना के कारण थे ।उस समय महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारीयों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए सेवा दीं और पूरे समाज को गौरवांवित किए। आज ऐसे कोरोना योध्याओं को सम्मानित करते हुए मैं स्वंय भी गौरवांवित महसूस कर रही हूं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम में महिला बाल विकास की ओर से भ्रुण हत्या जैसे जघन्य अपराध से लोगों को कैसे बचाए जाए इस पर नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र के साथ साथ अन्य महिलाओं को प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभाग की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रदेश कांग्रेस सचिव आशिष सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिलाओं को हर तरह से सक्षम बनाने के लिए काम कर रही है। सक्षम तभी हो सकते है जब हम शिक्षा ग्रहण करेंगे और क्षेत्र की बेटियों को शिक्षा हासिल करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए नगर में कन्या महाविद्यालय प्रांरभ किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन किरण खेडकर ने किया। इस अवसर पर गरीबा यादव, सुनील शुक्ला, टेकचंद कारडा, बृजपाल सिंह हूरा, राजू ठाकुर, राहुल तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सूर्यकांत गुप्ता, पुष्पा किरण कुजूर, विजय लक्ष्मी कश्यप, संगीता कौशिक, सुनीता कौशिक, चमन माथुर, माधुरी चंद्रा, रिचा तिवारी, मीना उपाध्याय, संतोष त्रिपाठी, दुर्गा कौशिक, वर्षा रानी, शेरू ठाकुर, आशीष कौशिक, भूपेंद्र मिश्रा, सहित अन्य उपस्थित रहे।

close