सेवानिवृत्त व मृत कर्मचारियों के Pension प्रकरण निराकरण हेतु पेंशन शिविर 26 से 28 जून तक

Shri Mi
2 Min Read

शहडोल।शहडोल 20 जून 2023-जिला पेंशन अधिकारी ने जानकारी दी है कि संचालक पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा म०प्र भोपाल द्वारा लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु पेंशन शिविर आयोजित कर लंबित पेंशन प्रकरण निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तथा न्यायालीन प्रकरण जो संबंधित द्वारा माननीय न्यायालय में वसूली, वेतन वृद्धि समयमान आदि के संबंध में बाद दायर किये गये है। उक्त प्रकरणों को न्यायालीन प्रकरण न मानते हुये पेंशन प्रकरण नियमानुसार निराकरण कराये जाने के निर्देश प्रसारित किये गये है।

तथा ऐसे प्रकरणों के निराकरण में यदि संबंधित द्वारा सहयोग प्रदान नहीं किया जाता है तो संबंधित के अनंतिम पेंशन राके जाने की भी कार्यवाही की जा सकती है।

इसी अनुसार न मॉग न जाँच हेतु यदि प्रकरण विभागाध्यक्ष स्तर पर लंबित है तो संबंधित विभागाध्यक्ष से पत्राचार किया जाकर लंबे समय से संबंधित न मॉग न जाँच के प्रकरण भी निराकृत किये जाना है।

उक्त संबंध में समस्त लबित पेंशन / परिवार पेंशन के निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय शहडोल में 3 दिवसीय दिनांक 26.06.2023 से 28.06.2023 तक पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है अतः समस्त कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध है कि अपने कार्यालय में लंबित पेंशन / परिवार पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु आयोजित पेंशन शिविर में संबंधित लिपिक एवं साथ में संबंधित पेंशनर को भी भेजने का कष्ट करे जिससे निर्धारित शिविर में ही समस्त पेंशन प्रकरणों के निराकरण कराये जा सकें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close