Pension -पेंशनर्स को राहत देने प्रशिक्षण

जगदलपुर। नई एवं पुरानी पेंशन के विकल्प के लिए आहरण संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंगलवार 7 फरवरी की दोपहर 12 से 12.30 बजेतक कांकेर व शाम 4 से 4.30 बजे तक बीजापुर,बुधवार 8 फरवरी को दोपहर 12 से कोंडागांव और शाम 4से दंतेवाड़ा और शुक्रवार 10 फरवरी को दोपहर 12 से सकमा और शाम 4 बजे से नारायणपुर जिले के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संभागीय कोष, लेखा एवं पेंशन कार्यालय के संयुक्त संचालक ने बताया संभाग के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को विकल्प पत्र उपलब्ध कराने के साथ ही प्रशिक्षण की कार्यवाही भी की जा रही है।
बस्तर जिले के चार ब्लॉक के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को 9 फरवरी और 2 ब्लॉक के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सोमवार 13 फरवरी को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मालूम हो 1 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 के बीच नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू होने के कारण उन्हें छग शासन के निर्देशों के अनुसार नवीन पेंशन योजना अथवा पुरानी पेंशन योजना में रहने हेतु विकल्प चयन के लिए वित्त विभाग के कोष, लेखा एवं पेंशनसंचालनालय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।