Petrol Diesel Price: महंगाई का एक और झटका, सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट; जानें कीमतें

Shri Mi
2 Min Read

Petrol Diesel Price/पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब पंजाब के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के बदले ज्यादा कीमत देनी होगी. वहीं डीजल के दामों में भी इजाफा हुआ है. अब राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये होगी. वहीं डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पंजाब सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब पिछले साल से ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अप्रैल 2022 से ही पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. नई दिल्ली समेत सभी महानगरों में इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.Petrol Diesel Price

पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा किया गया है. वहीं डीजल वैट दर में 1.13 फीसदी बढ़ा है. इसमें 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. रात 12 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं. पेट्रोल वैट दर में करीब 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे पेट्रोल प्रति लीटर 92 पैसे महंगा किया गया है. वहीं डीजल वैट दर में 1.13 फीसदी बढ़ा है. इसमें 90 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुता​बिक, पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाने की मंजूरी में कैबिनेट बैठक के दौरान दी गई है. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसपर कोई अपडेट नहीं दिया है.

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत/Petrol Diesel Price

  • नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये है
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close