PM Kisan Yojana: इस बार ये गतलियां दोहराना पड़ सकता है किसानों को भारी…14वीं किस्त से पहले ध्यान से पढ़ लें नए नियम!

Shri Mi
4 Min Read

PM Kisan Yojana, PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश की एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए खेती-किसानी पर निर्भर है. देश के कृषि क्षेत्र में कई विकास-विस्तार योजनाएं चलाई जा रही है. इनमें से कई योजनाएं किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाती हैं. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी इसी लिस्ट में शामिल है. इस योजना के लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये की मदद दी जाती है. जो भी पंजीकृत किसान हैं, वो हर 3-4 महीने के दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये पाते हैं. ये पैसा बिनी किसी बिचौलिया के डीबीटी के माध्यम से सीधा किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पैसा ट्रांसफर की प्रक्रिया ऑनलाइन है, लेकिन इस सब के बावजूद कई किसान ऐसे भी है, जो इस योजना के लाभार्थी होने के बावजूद 2,000 रुपये की किस्तों का लाभ नहीं ले पा रहे. इसके पीछे कई गतलियां चिन्हित की गई हैं. इन गतलियों को किसान जल्द से जल्द सुधार लें, ताकि समय पर अनुदान का पैसा आपकी जेब में पहुंच जाए.

क्यों खाते में नहीं आती किस्तें

अक्सर किसान अपना आधार संख्या, नाम, पता और बैंक अकाउंट बदल देते हैं, लेकिन पीएम किसान पोर्टल पर यह जानकारियां अपडेट नहीं हो पाती. यही वजह है कि लाभार्थी किसान को आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक करना होगा कि रिकॉर्ड में दर्ज सारी जानकारियां ठीक हैं भी या नहीं. इस बीच किसान अपना आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर चेक करना ना भूलें.

14वीं किस्त के लिए वेरिफिकेशन अनिवार्य

पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी, आधार सीडिंग और भूआलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है. ई-केवाईसी करवाने के लिए आप ई-मित्र केंद्र या जन सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते है. आधार सीडिंग करवाने के लिए अपने बैंक की नजदीकी शाखा या डाक घर में संपर्क कर सकते हैं.

भूआलेखों के सत्यापन के लिए किसान को अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करना होगा. यहां किसान को अपनी जमीन के कागजात दिखाने होंगे और अपनी जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करवाना होगा.

अपना स्टेटस चेक करें

पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. अपात्र किसानों की पहचान करके पीएम किसान योजना से हटाया जा रहा है. इस बीच किसानों की नई सूची अपडेट की जा रही है. अच्छा रहेगा यदि आप भी अपनी नाम लाभार्थी सूची में चेक करते रहेंगे.

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर राइट साइड में Farmers Corner सेक्शन में जाएं.
  • यहां अपना बैंक खाता संख्या और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • पोर्टल पर सारी डीटेल्स डालने के बाद Get Data पर क्लिक कर दें.
  • इस प्रक्रिया के बाद स्क्रीन पर किसान अपना बेनिफिशियरी स्टेटस देख सकते हैं.

यहां संपर्क करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए हेल्प डेस्क नंबर और ई-मेल आईडी लॉन्च की गई है. किसान टोल फ्री नंबर-155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. चाहें तो अपनी समस्या लिखकर [email protected] पर मेल कर सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close