PM Modi-प्रधानमंत्री मोदी NDA सांसदों से करेंगे मुलाकात- सांसदों के बनाए गए 10 ग्रुप

Shri Mi
2 Min Read

PM Modi/नई दिल्ली, 20 जुलाई। एनडीए के घटक दलों के साथ बैठक करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों से अलग-अलग समूहों में बैठक करने का फैसला किया है। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के सांसदों को 10 समूहों में बांटा गया है। सांसदों के हर ग्रुप में 35 से 40 सांसदों को रखा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसून सत्र के दौरान 25 जुलाई से एनडीए सांसदों के इन समूहों के साथ मुलाकात करना शुरू करेंगे।

रोजाना सांसदों के दो समूहों के साथ बैठक करने की योजना बनाई गई है। 25 जुलाई को पहले दिन, प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 26 जुलाई को नॉर्थ ईस्ट के एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा समेत एनडीए के सभी सांसदों के समूहों से अलग-अलग मुलाकात के दौरान उनके क्षेत्रों के राजनीतिक हालात के साथ-साथ सरकार के कामकाज, उपलब्धियों और खासकर सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री भाजपा संसदीय दल की बैठक में लगातार भाजपा के सांसदों से राजनीतिक कार्यों से अलग हटकर सामाजिक क्षेत्र में भी काम करने का आह्वाहन करते रहे हैं। हालांकि, एनडीए सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की इस बैठक को 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है।PM Modi

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close