एक साथ आठ लाख कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे PM Modi

Shri Mi

लखनऊ। यूपी के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में PM Modi बुधवार को 10 लोकसभा सीटों के करीब 8 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। PM Modi दी वर्चुअली संबोधन के जरिए इन्हें चुनावी मंत्र देंगे, उनमें नई ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तीन अप्रैल को सभी बूथों पर नमो ऐप के माध्यम से होने वाली रैली को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी करेंगे।

प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि तीसरे चरण में संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी में 7 मई को मतदान होंगे। इन सभी लोकसभा सीटों के 22,648 बूथों पर दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि नमो रैली में बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रभारियों को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। प्रदेश, क्षेत्र और ज़िले के पदाधिकारी भी अपने बूथों पर जाकर रैली में जुड़ेंगे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close