पुलिस कार्रवाई…कही गुण्डागर्दी..कहीं शराब बेचते पकड़ाए आरोपी..मोबाइल चोर समेत सात आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—- होली पर्व में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में अवैध शराब बेचने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।शराब के साथ पकड़े गए सभी आरोपी अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।इसके अलावा तोरवा पुलिस ने कार्रवाई कर मोबाइल चोरी के आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी से 6 महंगी मोबाइल भी जब्त हुआ है। सभी के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
शराब की अवैध बिक्री करते 6 गिरफ्तार
सरकन्डा थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पुलिस ने प्रतिबन्ध के बाद भी शराब की अवैध बिक्री करते 6 आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा है। इसके अलावा अन्य धाराओं के तहत भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  
  सरकन्डा थानेदार ने बताया कि चौबे कालोनी निवासी रूमान खान, नूतन चौक निवासी राहुल यादव, देवरीखुर्द निवासी सुमित कुमार, इमलीभठ्ठा निवासी संतराम महिलागें और नूतन चौक निवासी दीपेश साहू को आईपीसी की धारा 151,107,116(3) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा राजकिशोर नगर निवासी गोलू ध्रुव ऊर्फ कार्लोश को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। आरोपी के पास से करीब 16 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है।
चोरी की 6 कीमती मोबाइल के साथ पकड़ाया आरोपी
तोरवा पुलिस के अनुसार सूचना तंत्र ने बताया कि एक युवक बिलासपुर रेल्वे स्टेशन गेट नंबर 4 के पास मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। जानकारी के बाद संदेही को पकड़ा गया । आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका नाम रघुवीर सहिस है। स्टेशनपारा सक्ती थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जांच पड़ताल के दौरान संदेही के पास से 6 महंगी मोबाइल समेत कुल आठ मोबाइल बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बरामद सभी मोबाइल को चोरी का होना बताया। धारा सदर 41 (1-4) और आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज कर आरोपी को  न्यायालय के हवाले किया गया है। 
close