पुलिस ने तोड़ा रिकार्ड…1 महीने में 8136 अपराध दर्ज…35 चेहरे गुण्डा सूची में शामिल…15 पर जिला बदर कार्रवाई का प्रस्ताव

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर अभियान चलाते हुए असामाजित तत्वों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। असामाजिक तत्वों में शामिल आठ हजार से अधिक लोगों के खिलाफ चेतावनी के साथ प्रतिबंधात्मक अपराध दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने 35 नए आदतन बदमाशों को गुूण्डा लिस्ट मं शामिल किया है। 15 अपारधियों के खिलाफ जिला बदर किए जाने की सूची  जिला दण्डाधिकारी के सामने पेश किया है। 
बिलासपुर पुलिस ने चुनाव व्यवस्था के सफल संचालन को लेकर गुंडा बदमाश, आदतन अपराधियों, विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में पुलिस ने एक महीने के अन्दर यानि जुलाई महीने में ही 8136 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। 
पुलिस के अनुसा्र जिले में कुल 1510 लोगों को सीआरपीसी की धारा 151 में और 6331 लोगों पर सीआरपीसी के धारा 107/16 दर्ज किया गया है। 134 व्यक्तियों पर 109 सीआरपीसी और 161 आदतन अपराधियों पर 110 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई हैं।
13 लोगों  को आर्म्स एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस के अनुसार एक महीने की कार्यवाही… पिछले पूरे साल की कार्यवाही से बहुत ज्यादा है। पिछले साल 2022 में 12 महीनों के दौरान सीआरपीसी 151 में 960, सीआरपीसी 107/16 में 2799, सीआरपीसी 109 में 14 और सीआरपीसी 110 धारा के तहत 16 प्रकरण कायम किए गए थे।
 जुलाई महीने में पहचान कर 35 नए आदतन लोगों के नाम गुंडा लिस्ट में शामिल किया है। 15 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर का प्रकरण बनाकर जिला दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया है।
close