पुलिस ने किया फ्लैग मार्च…बदमाशों की खरी खरी..व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—होली पर्व में शांति पूर्ण व्यवस्था बनाए जाने को लेकर बिलासपुर पुलिस टीम ने शहर के चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान शहरवासियों से जिले की शांति व्यवस्था बनाकर रखने को कहा। साथ ही त्योहार उमंग और उत्साह के साथ मनाने को कहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस कप्तान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप की अगुवाई में पुलिस टीम ने सड़क के प्रमुख चौक चौराहों और गलियों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता,नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार और शहर के थाना तोरवा,तारबाहर सिविल लाइन प्रभारी भी शामिल हुए।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने शहर के प्रमुख बाज़ारों में जनता के बीच अनाउंसमेंट भी किया। होली त्योहार उमंग उत्साह के साथ मनाने को कहा। साथ ही नशा से दूर रहने का निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को भी संदेश दिया कि मुखौटा और प्रतिबंधित रंगो की बिक्री से दूर रहें। यदि किसी को आपराधिक गतिविधियों में शामिल होना पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि सभी से अपील है कि हानिकारक रंगो का प्रयोग ना करें, ⁠मुखौटा ना तो बिक्री करें और ना ही उपयोग करें। शराब या किसी भी प्रकार के नशे से बचें। ⁠ऊँची आवाज़ में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने पर कार्रवाई होगी। आपराधिक गतिविधि में शामिल होने वालों पर पुलिस की नज़र रहेगी। उमेश कश्यप ने बताया कि ड्राय डे पर शराब की बिक्री या सेवन करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।

close