चिटफण्डियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा…अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने समीक्षा बैठक में कहा..जारी करें लुकआउट सर्कुलर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— अतिरिक्त पुलिस ने ने पुलिस अधिकारियों और थानेदारों की बैठक लेकर गरीबों  का फैसा लूटकर फरार चिटफण्ड कम्पनियों के खिलाफ अभियान तेज किए जाने को कहा है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल शर्म ने कहा कि  छत्तीसगढ शासन का मुख्य एजेंडा चिटफण्ड के प्रकरणों पर सभी फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराना है। इस दौरान राहुल देव शर्मा ने प्रकरणवार चिटफण्ड कम्पनियों की जानकारी को सबके साथ साझा किया। थाना प्रभारियों को प्रकरण में विवेचना को गंभीरता से लेने का निर्देश भी दिया। 
 चिटफण्ड मा्मलों के नोडल अधिकारी  अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने थाना प्रभारियों और अधिकारियों समेत विवेचकों के साथ बैठक किया। गरीबो का पैसा लूटकर फरार चिटफण्ड  डायरेक्टरों पर लगाम लगाए जाने पर जोर दिया। उन्होने बताया कि सभी फरार कम्पनियों के संचालकों के खिलाफ लूकआउट सर्कुलर जारी करने को कहा।
बिलासगुड़ी में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज फरार चिटफण्ड डायरेक्टरों को लेकर पुलिस अधिकारियों की समीक्ष बैठक हुई। नोडल अधिकारी राहुल देव शर्मा ने  चिटफण्ड प्रकरणों पर थाना प्रभारियो और  विवेचनाधिकारीयो को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होने जोर देते हुए कहा कि फरार डायरेक्टरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
डायरेक्टरोम की संपत्ति का पता लगाएं। स्थानीय एजेंटों से पूछताछ कर आरोपियों की सम्पत्ति को कब्जे में लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई करें। अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने कहा कि फरार आरोपियों के खिलाफ लूकआउट सर्कूलर जारी दिया जाए।
बैठक में जिले के विभिन्न थाना प्रभारी विवेचना, अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान विशेष  थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक कमला पुसाम, थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक उत्तम कुमार साहू, थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक एस आर साहू तथा विवेचक थाना तारबाहर, सिरगिट्टी, रतनपुर, कोतवाली, मस्तुरी, बिल्हा, कोनी की विशेष रूप से उपस्थिति रही।
close