पुलिस का सरप्राइज अभियान….नशे में वाहन चलानों पर लिया एक्शन…21 वाहन जब्त…77 हजार से अधिक लगाया जुर्माना

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—शहरी थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने 21 वाहनों से करीब 77 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया है। इस दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर मोटरव्हीकल एक्ट 185 के तहत जुर्म दर्ज किया है। यातायात पुलिस के अनुसार चेकिंग अभियान के दौरान खासकर ड्रिंक एण्ड ड्राइव करने वालों पर कड़ा एक्शन भी दिया है।

पुलिस कप्तान के निर्देश पर यातायात और शहरी थाना पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया है। अभियान में अतिरिक्त पुलिस कप्तान शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस कप्तान ग्रामीण अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस संदीप कुमार पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार ने भी शिरकत किया। शहर के प्रमुख चौराहों और ग्रामीण थानो में सरप्राइज चेकिंग किया। संदिग्ध वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस टीम ने इस दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, कार विन्डो में लगाए गए ब्लैक फिल्म,बिना नंबर गाड़ी, तीन सवारी परिवहन करने  वालों को धऱ दबोचा। सभी के खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का मौके पर ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया। निर्धारित मात्रा से अधिक शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस ने एक्शन लिया। टीम ने 185 MV एक्ट के तहत कुल 21 वाहनों को जब्त किया है। सभी वाहनों को कोर्ट के हवाले किया जाएगा। यातायात नियमों  से खिलवाड़ करने वाले 212 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना लगाया है।

close