Pradosh Vrat 2023: क्यों रखते हैं प्रदोष व्रत, जानें व्रत रखने का सही तरीका और लाभ

Shri Mi
6 Min Read

Pradosh Vrat 2023: महीने में दो बार प्रदोष का व्रत आता है. कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को जो व्रत रखा जाता है उसे ही प्रदोष व्रत कहते हैं. ये उपवास माता पार्वती और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्कंद पुराण में इस व्रत के बारे में बताते हुए कहा गया है कि भगवान शिव प्रदोष के समय कैलाश पर्वत स्थित अपने रजत भवन में नृत्य करते हैं.Pradosh Vrat 2023

जो भी व्रतधारी इस दिन प्रदोष के समय पूजा करता है उसे कई विशेष फलों की प्राप्ति होती है. ये तो हम सब जानते ही हैं कि हर व्रत के पीछे कोई पौराणिक कथा जरूर होती है इसका महत्त्व भी होता है. सबसे पहले आप इस व्रत को रखने के लाभ के बारे में जान लें.

अगर आप ये बात सही से समझ जाएंगे कि इस दिन व्रत रखने से आपको क्या फल मिलता है तो आप इस व्रत को पूरे विधि-विधान के साथ करें. हम इस स्टोरी में आपको प्रदोष व्रत रखने का सही तरीका भी बताएंगे. Pradosh Vrat 2023

हर महीने के त्रयोदशी को जब ये व्रत आता है उस दिन जो वार होता है उस हिसाब से ये व्रत रखा जाता है और इसका महत्त्व भी अलग होता है. तो आइए आपको बताते हैं किस दिन प्रदोष के व्रत का क्या महत्त्व होता है और उससे आपको क्या लाभ मिलता है.

अगला प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष के रविवार को 30 जुलाई 2023 को है

अलग-अलग तरह के प्रदोष व्रत और उनसे मिलने वाले लाभ
प्रदोष व्रत का अलग-अलग दिन के अनुसार अलग-अलग महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि जिस दिन यह व्रत आता है उसके अनुसार इसका नाम और इसके महत्व बदल जाते हैं।

प्रदोष व्रत रखने के लाभ

– स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करना चाहते हैं तो आप रविवार के दिन आने वाले प्रदोष का व्रत रखें.

– सोमवार के दिन जो प्रदोष का व्रत आता है उसे कुछ लोग सोम प्रदोषम या चन्द्र प्रदोषम भी कहते हैं. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से आपको सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

– भौम प्रदोषम ये व्रत मंगलवार के दिन आता है. किसी भी महीने की त्रयोदशी अगर मंगलवार के दिन पड़ती है तो ये व्रत रखा जाता है. इस दिन व्रत करने वाले जातकों को रोगों से मुक्ति मिलती है. Pradosh Vrat 2023

– सिद्धि कामना के लिए बुधवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत को रखा जाता है.

– शत्रुओं से परेशान हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए आप बृहस्पति वार को आने वाले प्रदोष का व्रत रखें.

– सौभाग्य वृद्धि और घर परिवार में सुख शांति के लिए शुक्रवार का प्रदोष व्रत रखा जाता है.

– जो लोग संचान सुख से वंछित हैं उन्हें शनि प्रदोषम का व्रत रखना चाहिए. अगर आप पूरे विधि विधान के साथ ये व्रत करते हैं तो इससे आपको लाभ मिलता है.

प्रदोष व्रत के नियम और विधि/Pradosh Vrat 2023

अगर आप प्रदोष का व्रत रख रहे हैं तो किसी भी दिन आने वाले इस व्रत के लिए आप सुबह सुर्योदय से पहले आप उठकर स्नान कर साफ कपड़े धारण करें.

शिव की पूजा के लिए बेलपत्र, अक्षत, दीप, धूप, गंगाजल आदि लेकर इससे मंदिर में पूजा करें.

पूजा के बाद इस व्रत का संकल्प करें और जिस भी मनोकामना से ये व्रत रख रहे हैं वो मन में धारण करें.

प्रदोष का व्रत रखने वाले लोग अन्न ग्रहण ना करें. पूरे दिन का उपवास रखने के बाद सूर्यास्त से कुछ देर पहले दोबारा स्नान कर लें और सफ़ेद रंग का वस्त्र धारण करें।

मंदिर में स्वच्छ जल या गंगा जल का छिड़काव करें और फिर गाय के गोबर से मंडप बनाएं. जिस पर 5 अलग-अलग रंगों की रंगोली बनाएं.

जब ये सब काम हो जाए तब आप उतर-पूर्व दिशा में मुंह करके कुशा के आसन पर बैठ जाएं. भगवान शिव के मंत्र ऊँ नम: शिवाय का जाप करें

जाप करते हुए आप भगवान शिव को जल चढ़ाएं

वैसे तो ये व्रत मनचाह वरदान पाने के लिए रखा जाता है. जो भी व्यक्ति 11 या 26 प्रदोष व्रत रखते हैं उन्हें इसका विधिवत उद्यापन भी करवाना चाहिए. हिंदू धर्म में हर व्रत की विशेषता होती है. आप अपनी समस्या के हिसाब से भी प्रदोष का व्रत रख कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं. अगर आप व्रत के दिन सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे आपको लाभ भी मिलता है.

इसी तरह की और जानकारी पाने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमें फॉलो करें. ये सारी जानकारी ज्योतिष्शास्त्र के आधार पर दी गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close