वेतन विसंगति दूर करने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बड़े आंदोलन की तैयारी में,कलेक्टर को सौंपा अल्टीमेटम

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।छग सहायक शिक्षक फेडरेशन,बिलासपुर अपने 16 अक्टूबर के राजधानी रायपुर के प्रांतीय बैठक निर्णय अनुसार आज जिला कलेक्टर बिलासपुर को मुख्यमंत्री के नाम वेतन विसंगति सहित उच्चतर वेतनमान के मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा साथ ही 28 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में होने वाले पैदल मार्च आंदोलन जिसमें रायपुर के बूढ़ा तालाब से मुख्यमंत्री निवास तक मौन पैदल जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपकर उसके जल्द निराकरण का ध्यानाकर्षण कराएंगे और अगर हम सहायक शिक्षकों का वर्षों पुराना मांग वेतन विसंगति या प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना उपरांत क्रमोन्नत/समयमान(उच्चतर वेतनमान) नहीं दिया तो प्रांतीय निर्देशानुसार क्रमबद्ध तरीके से लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज के इस ज्ञापन/अल्टीमेटम कार्यक्रम में मुख्य रूप से छग सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर से प्रांतीय कोर कमेटी के पदाधिकारी रंजीत बनर्जी,शिव सारथी,प्रांतीय अनुशासन समिति प्रभारी/सचिव अश्वनी कुर्रे,बिलासपुर जिलाध्यक्ष ढोला राम पटेल,जिला उपाध्यक्ष संतोष गढेवाल,जिला प्रभारी विनोद गोयल,जिला सचिव विनोद गोयल,कृष्ण कौशिक,चंद्रकांत कश्यप,जुगा राम पटेल,ब्लाक अध्यक्ष गण अशोक कुर्रे,प्रमोद कीर्ति,राजकुमार कोरी,संजय कौशिक,अमलेश पाली, चूरावन तरुण,श्रीमती आशा कोरी,सहित बिलासपुर फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

close