Google search engine

Protein rich food-प्रोटीन से भरपूर है ये फ़ूड, आज ही डाइट में कीजिए शामिल

भाजपा ,डिप्टी सीएम विवाद, आचार संहिता, पूर्व मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार रोधी संहिता, Train Cancel, Railway news, CG News, आत्महत्या, IDBI Bank, RTE, क्रिप्टोकरेंसी घोटाले, कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य कर्मचारी बर्खास्त, PAN Card Uses, पूर्व कैबिनेट मंत्री, प्रिंसिपल , सीमा हैदर, विधानसभा चुनाव 2023, हत्याकांड, महिला विधायक, UGC NET, BJP, उर्दू विषय,kota news, BJP Leader Suicide, School, CG Assembly Election, Jobs, cg news,मणिपुर सरकार, Voter List,Scissor in Stomach, जामिया मिलिया इस्लामिया, CG Supplementary Bank, Exam, Chardham Yatra,Financial Rule Change, प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी,Berojgari Bhatta, Rajasthan, School, मास्टर ट्रेनर्स,अनाधिकृत कालोनियों, CG News, Digital Signature, SBI New service, Rajasthan, ed,Gmail Blue Tick, Atiq Ashraf Murder, ICAI, CG Hospital, Rajasthan, Atiq Ahmed Murder, MP News, CG NEWS, news,

Protein rich food/जब भी प्रोटीन फूड की बात होती है तो इसमें सबसे पहला नाम आता है बादाम. यह ड्राई फ्रूट (dry fruits) प्रोटीन के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. इसमें प्रोटीन के अलावा भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी अच्छी सेहत बनाए रखने में मददगार साबित होते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now

लेकिन सिर्फ बादाम ही प्रोटीन की भरपाई करता है ये भी कहना गलत है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे सुपरफूड के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे भी आप अपने शरीर में प्रोटीन की सही मात्रा को बनाए रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं.

1- दरअसल हम बात मूंगफली की कर रहे थे. इसका सेवन ज्यादातर व्रत की फलहारी में किया जाता है. यह फूड बादाम की तुलना में कम दाम में आ जाता है. जिसके कारण ये हर वर्ग के लिए बजट फ्रेंडली है.

2- मूंगफली में बादाम के बराबर प्रोटीन पाया जाता है. इसमें प्रोटीन के साथ 9 अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं जो सेहत के लिए किसी सजीवन बूटी से कम नहीं हैं. यह मोनोअनसैचुरेटेड फैट और ओलिक एसिड का अच्छो सोर्स माना जाता है. यह फली हार्ट पेशेंट को खानी चाहिए. क्योंकि यह हार्ट डिजीज के रिस्क को कम करती है.

3- आपको बता दें कि फाइबर से भरपूर मूंगफली वजन कंट्रोल करने, ब्लड शुगर मेंटेन करने में भी मददगार साबित होती है. इसके अलावा इस फूड में नियासिन (विटामिन बी 3), फोलेट (विटामिन बी 9), और विटामिन ई के साथ-साथ मैग्नीसियम, फास्फोरस और पोटैसियम जैसे मिनरल्स भी पाए जाते हैं.

4- मूंगफली सर्दी जुकाम में भी लाभकारी होती है. यह शरीर को गरम रखती है. इसके सेवन से फेफड़े भी मजबूत होते हैं. साथ ही यह स्किन के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है. इसमें पाया जाने वाले विषाक्त पदार्थ स्किन को हेल्दी बनाए रखने में सहायक होते हैं.

 

close
Share to...