कोरोना से बचाव और टीकाकरण के लिए जनसम्पर्क आयुक्त तारण सिन्हा ने मीडिया संस्थानो से की अपील

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सभी पात्र लोगों से कोरोना का टीका लगाए जाने की अपील की गई है। आप सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के बन्धुओं से अनुरोध है कि कोविड-19 से संक्रमण से बचाव हेतु सभी अपेक्षित सावधानियां बरतनें के साथ ही कोरोना से बचाव हेतु पात्रता अनुसार टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही अपने मीडिया संस्थान के कर्मचारियों को भी फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने नियमित रूप से मास्क लगाने, सेनेटाईजर का उपयोग करने के साथ ही टीकाकरण अवश्य करवाने हेतु प्रेरित करें।कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु यह आवश्यक है कि राज्य में आम जनता न केवल कोरोना संक्रमण के दुष्परिणाम के प्रति सतर्क रहे, बल्कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा किए जा रहे विभिन्न उपायों एवं कार्यक्रमों के प्रति जागरूक होकर अपना बचाव कर सकें। कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण हेतु न केवल शासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, बल्कि विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने में मीडिया संस्थानों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आप सभी से अनुरोध है कि आम जन को कोरोना के प्रति जागरूक करने एवं कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण को बढ़ावा देने में सार्थक योगदान प्रदान करते हुए राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर संचालित टीकाकरण एवं कोरोना नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रयासों को अपने समाचार माध्यम में उचित स्थान देते हुए लोगों को जागरूक करने में विशेष योगदान देंगे। आशा है आप सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान एक जनांदोलन का रूप ले सकेगा जो कोरोना संक्रमण के रोकथाम की दिशा में बेहद प्रभावी होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close