राहुल गांधी इन- इन चुनावी राज्यों का दौरा करेंगे

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली/ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले लगभग पांच दिनों तक मिजोरम और तेलंगाना राज्यों का दौरा करेंगे।पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी 15 और 16 अक्टूबर को मिजोरम की यात्रा करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूत्र ने कहा कि राहुल 17 अक्टूबर को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में शामिल होंगे और फिर शाम को तेलंगाना के लिए रवाना होंगे।राहुल गांधी अगले तीन दिन 18, 19 और 20 अक्टूबर को तेलंगाना में कांग्रेस के बस यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

सूत्र ने बताया कि 18 अक्टूबर को बस यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा के भी शामिल होने की संभावना है।

सूत्र ने आगे कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे 16 अक्टूबर को राजस्थान में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।वह कोटा के बारां से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईसीआरपी) क्षेत्रों में एक यात्रा भी शुरू करेंगे।

सूत्र ने बताया कि यात्रा हाइब्रिड होगी, कहीं पद यात्रा होगी तो कहीं वाहन पर होगी। 118 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान 30 नवंबर को होना है, जबकि 40 सदस्यीय मिजोरम और 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए क्रमश: 7 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान होगा।

वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close