Railway : ट्रेनों का स्टापेज फिर शुरू करने रेलवे की मंजूरी,सांसद अरुण साव ने Rail Minister से की थी मांग

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। नर्मदा एक्स्प्रेस करगीरोड, रीवा पैसेंजर, बेल गहना और इतवारी एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन में अब फिर से रुकेंगी। कोरोना काल में इन गाड़ियों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया था । स्टॉपेज फिर से चालू करने रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में बिलासपुर सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने पहल की थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव के लगातार प्रयासों से रेल में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को आज भारी राहत मिली है । अरुण साव ने अपने पत्रों के माध्यम से लगातार 12 अगस्त -21 , 17-दिसंबर 21 , 26 नवंबर 22 को रेलमंत्री और रेल्वे अधिकारियों से विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी । जिसे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने गम्भीरता से लेते हुए 4 ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दी है ।

करगीरोड स्टेशन में गाड़ी न. 18233/34 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस एवं गाड़ी न. 18247/48 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस , बेलगहना स्टेशन में गाड़ी न. 18233/34 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस तथा बिल्हा स्टेशन में गाड़ी न. 18109/10 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर का ठहराव स्वीकृत किया है ।

इन विभिन्न छोटे रेलवे स्टेशनो पर मिले ट्रेनों के ठहराव से प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों मुसाफिरों को भारी राहत मिलेगी। जिसका श्रेय क्षेत्रीय सांसद अरुण साव को जाता है। जिन्होंने लगातार अपने पत्रों और रेलमंत्री व रेलवे के अधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात के माध्यम से रेलमंत्री और रेलवे के अधिकारियों को मुसाफिरों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया और उसी के कारण आज 4 ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति रेलमंत्री ने प्रदान की । जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close