Rajasthan: सचिन पायलट ने 2000 के नोट बैन पर उठाए सवाल

Shri Mi
1 Min Read

आरबीआई (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का एलान किया, जिसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. अब राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में भूचाल लाया जा रहा है. साथ ही सचिन पायलट ने सवाल किया कि रिजर्व बैंक ने इन नोटों को किस तर्क पर रोका है? इसकी वजह क्या है?

वहीं, सचिन पायलट ने कहा, ‘जब नोटबंदी हुई तब कहा गया था कि काला धन समाप्त होगा, विदेश से धन वापस आएगा लेकिन यह हुआ नहीं. अब अचानक सूचना आई की 2,000 रुपए के नोट बंद हो रहे हैं

लेकिन इसका आधार क्या? जब इसे लाया गया तो इसका लक्ष्य क्या था और जब बंद किए जा रहे हैं तब इसका लक्ष्य क्या है? क्योंकि लोगों को बेवजह तकलीफ देना सही नहीं है.’

सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट बोले- सरकार ने बिना सोचे समझे जो कदम पहले उठाए थे, उसी के रास्ते पर वे अब भी चल रही है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close