Rajya Sabha Polls: राज्यसभा की इन दस सीटों पर होगा चुनाव, इनका कार्यकाल हो रहा पूरा

Shri Mi
2 Min Read

Rajya Sabha Polls/ राज्य सभा की दस सीटों के लिए चुनाव होने हैं. यह चुनाव जुलाई और अगस्त में होंगे. इस दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. इसके साथ पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन की सदस्यता भी पूर्ण होने वाली है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इनकी राज्यसभा सदस्यता आगे जारी रहेगा, यह निर्णय पार्टी लेने वाली है. जुलाई में पश्चिम बंगाल की छह, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट पर चुनाव होने वाले हैं. गौरतलब है कि इन दस सीटों पर सांसदों की सदस्यता 18 अगस्त को समाप्त होने वाली है. वहीं इन सदस्यों की रिक्त होने वाली सीटों पर 26 जुलाई को चुनाव होंगे.Rajya Sabha Polls

इस दौरान कई खास चेहरों का कार्यकाल खत्म होने वाला है. इनमें पश्चिम बंगाल से डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला माथुरजी जुगलसिंह का कार्यकाल का भी पूर्ण होने वाला है. इसके साथ गोवा से विनय तेंडुलकर का कार्यकाल खत्म होने वाला है. Rajya Sabha Polls

भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को तीन राज्यों में दस राज्यसभा सीटों को लेकर चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया. ये चुनाव छह जुलाई से आरंभ होंगे जो 24 जुलाई तक चलने वाले हैं. आयोग के अनुसार, छह से 13 जुलाई तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

14 जुलाई को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी होगी. उम्मीदवार के पास 17 जुलाई तक अपने नॉमिनेशन वापस लेने का समय होगा. मतदान 24 जुलाई को होना है.

इसमें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहने वाली है. वहीं शाम के पांच बजे से मतों की काउंटिंग होगी. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक और सीट को लेकर चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है. यह सीट राज्य सभा सदस्य  जोआकिम फलेरो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.Rajya Sabha Polls

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close