शराब के लिए नही दिया रूपया…आरोपियों ने हॉटल व्यवसायी को पीटा…सीसीटीवी ने फरार तीनों आरोपियों को पकड़वाया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-तारबाहर पुलिस ने व्यापार स्थित लड़का होटल में मारपीट और लूटपाट के साथ दुकान में तोड़फो़ड़ के जुर्म में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब पीने के लिए रूपया मांगा। मांग पूुरी नही होने की सूरत में आरोपियों ने उत्पात मचाना शुरू किया। तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा। अलग अलग धाराओं के तहत गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया है।
तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि व्यापार विहार स्थित हॉटल व्यवसायी तरणजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया। तरणजीत ने बताया कि वह दयालबन्द में रहता है। व्यापार विहार में तड़का हॉटल का संचालन करता है। 24 जून को पंजाबी तड़का हॉटल व्यापार विहार में आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसा मांगा। रूपया नहीं देने पर आरोपियों ने झगड़ा शुरू कर दिया। गाली गलौच कर हॉटल में तोड़फोड़ और लूटपाट करने के उद्देश्य से मारपीट करने लगे।
तरणजीत की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले को विवेचना में लेकर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,323,506, 327,427,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पतासाजी अभियान के दौरान सीसीटीवी वीडियो से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम वासु कुर्रे, राजेश लहरे और लव कुर्रे है। पकड़े गए तीनों आरोपी एकता चौक तालापारा के रहने वाले है। तीनो आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है। 
close