मंदिर दर्शन करने गयी नाबालिग से रेप…साथी युवक को पीटा और लूटा…गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी से दो आरोपी फरार…ASI समेत चार आरक्षक निलंबित

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)—मंदिर दर्शन करने गयी युवती के साथ बलात्कार मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 स्थित दर्शनीय स्थल मां पहाड़ी माई मंदिर का है। नाबालिक युवती एक युवक के साथ दर्शन करने गयी थी। इसी दौरान बदमाशों ने कुकृत्य को अंजाम दिया।
रामानुजगंज पुलिस ने खुलासा किया कि चार अगस्त शुक्रवार की दोपहर मानपुर निवासी एक नाबालिग युवती युवक के साथ वार्ड क्रमांक 14 स्थित पहाड़ी मंदिर दर्शन करने गयी। जैसे ही युवक और युवती मंदिर का सीढ़ी चढ़ने लगा…इसी दौरान  सीढ़ी पर सीढ़ी पर बैठे पांच युवकों ने नाबालिक लड़की पर अभद्र और फूहड़ फब्तियां कसी। साथ ही दोनों के साथ बदमाशों ने अभद्र व्यवहार किया। लड़के की तरफ से विरोध करने पर पांच युवकों ने दोनों को घेर लिया। और डरा धमका कर रूपयों की मांग की।
 
 
पांचो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिक लड़की का साथी युवक ने पैसे नहीं होने की बात कही। इसके बाद दो मबदमाश युवक को लेकर पैसा निकालने एटीएम गए। बचे तीन युवकों ने अकेला पाकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक से 20500 रूपयों का लेनदेन किया। आरोपियों ने बिना दर्शन किए दोनों को मंदिर से भगा भी दिया। पीड़िता रामानुजगंज थाना पहुंकर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पांचों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,376(D) 384,पॉक्सो एक्ट 6 के तहत अपराध दर्ज किया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा। लेकिन दो आरोपी निगरानी में रहकर फरार होने में कामयाब हुए हैं।
आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1) अमित कुमार केरकेट्टा निवासी वार्ड 05 रामानुजगंज
2.मजबुल्लाह अंसारी वासी चुमरा,चौकी विजयनगर,रामानुजगं
3.गुलावचंद पुरी निवासी वार्ड 05 रामानुजगंज
4) शंकर सोनी पिता नन्दू सोनी,निवासी वार्ड क्रमांक 14, पहाड़ी मंदिर रामानुजगंज
5.हसनेन अंसारी उर्फ मिठू निवासी वार्ड क्रमांक 14,पहाड़ी मंदिर। 
गिरफ्तारी के बाद चकमा देकर दो आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार बलात्कार में शामिल पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 अगस्त 2023 को थाना रामानुदजगंज लाया गया। पांचों आरोपियों को निगरानी का जिम्मा सहायक उप निरीक्षक रोपन राम पैकरा, आरक्षक समीर कुजूर,आरक्षक अजय तिर्की,आरक्षक पंकज सिदार को दिया गया। 6 अगस्त 2023 को सुबह करीब 4 बजकर 10 बजे पकड़े पांच में से दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। फरार होने वाले दोनो आरोपियों का नाम शंकर सोनी, हसनेन अंसारी उर्फ मिठ्ठू है। 
पुलिस कप्तान ने किया सस्पेंड
 फरारी घटना के बाद पुलिस कप्तान उमेद सिंह ने सहायक उपनिरीक्षक समेत आरोपियों की निगरानी में तैनात सभी आरक्षकों को लापरवाही के जुर्म में निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए कर्मचारियों का नाम सहायक उपनिरीक्षक रोपन राम पैकरा,आरक्षक समीर कुजूर, आरक्षक अजय तिर्की, आरक्षक पंकज सिदार है। सभी रक्षित केन्द्र बलरामपुर में सम्बद्ध किया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार गुजारा भत्ता की पात्रता होगी।
close