11 Apr 2021
दो साल तक किया दुष्कर्म..फिर शादी से किया इंकार..शिकायत के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर—- मस्तूरी पुलिस ने युवती को शादी का झासा देकर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लावर गाव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 का अपराध दर्ज हुआ है।
मस्तूरी पुलिस के अनुसार थाना पहुंचकर बालिग युवती ने बताया कि लावर का घनश्याम कैवर्त ने उसके साथ शादी का वादा किया। और दो साल तक लगातार शारीरिक संबध बनया। बाद में शादी से इंकार कर दिया है।
युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। चन्द घंटों के अन्दर आरोपी घनश्याम कौशिक को हिरासत में लिया गया। युवती का मुलायजा भी करवाया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफआईपीसी की धारा 376 का अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले के किया गया।